Live 7 Bharat
जनता की आवाज

जमीन उपर्युक्त हो वही फल लगायें: डॉ रामेश्वर उराँव

- Sponsored -

लोहरदगा:डॉ रामेश्वर उराँव, माननीय मंत्री, योजना-सह-वित्त, वाणिज्कर विभाग एवं खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड, रांची ने कहा कि लोहरदगा जिला की भूमि में वतर्मान में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत किसान आम की प्रजाति में आम्रपाली व मल्लिका आम का उत्पादन कर रहे है जिसके लिए बाजार में मांग बहुत अधिक नहीं है। किसानों को चाहिए कि उनकी जमीन में अन्य जो फलदार पौधे लग सकते हैं और उत्पादन अच्छा हो सकता है, वैसे फलदार पौधे लगायें। यहां का मौसम नाशपाती के लिए भी उपर्युक्त है। किसान आंवला भी उगा सकते हैं। मनरेगा अंतर्गत इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसान उठायें, यह बहुत ही अच्छी योजना है। हम मनरेगा योजना में और राशि बढ़ाने की मांग सरकार से करेंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: