- Sponsored -
बक्सर: जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के केशोपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिमरी में इलाज कराया गया। जहां से एक व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बीएचयू बनारस रेफर कर दिया गया।घटना के बारे में जख्मी बहादुर यादव ने बताया कि राम कुमार यादव के साथ कहासुनी हुई जिसके बाद मंजीत यादव विजय यादव सहित अन्य ने मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें पिंटू कुमार, बहादुर यादव सहित कुल सात लोग जख्मी हो गए। वहीं घायलों में पिंटू कुमार यादव की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया।
- Sponsored -
Comments are closed.