- Sponsored -
साहिबगंज: सूचना मिली कि मनोहर राय पिता स्व. फीकू राय ,ग्राम- सुतीयारपाड़ा ,थाना तीनपहाड़ जिला साहेबगंज ने राशन का दुकान में देसी और अंग्रेजी शराब बेचता है इसकी सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आदेश अनुसार एक छापामारी दल का गठन कर सूचना प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तीनपहाड़ नगर थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ,एस आई, धीरज कुमार साथ में प्रस्थान कीये सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद देखे की मनोहर राय, पिता- स्वर्गीय फीकु राय ग्राम सुतियारपाड़ा थाना तीनपहाड़ जिला साहिबगंज का दुकान खुला है सूचना के आधार पर दुकान का तलाशी लेने के क्रम में मनोहर राय पिता स्वर्गीय फीकू राय, ग्राम सुथीयार पाड़ा, थाना तीनपहाड़, जिला साहिबगंज के दुकान से देसी और अंग्रेजी शराब का कुल 23 बोतल मिला, आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 40 / 2021 दिनांक 13 मार्च 2021 धारा 188 ,272 ,273, 290, भा द वि एवं 3 एपिडेमिक डिजीज एण्ड एक्साइज एक्ट अंकित किया गया है कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
- Sponsored -
Comments are closed.