Live 7 Bharat
जनता की आवाज

छत्तीसगढ़ के लिए खड़गे, सोनिया, राहुल, भूपेश समेत 40 स्टार प्रचारक

- Sponsored -

नयी दिल्ली 20 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।

कांग्रेस की ओर से घोषित स्टार प्रचारकों में श्री खड़गे, श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और श्री बघेल के साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा, अधीररंजन चौधरी, अजय माकन और कुमारी शैलजा प्रमुख हैं।

- Sponsored -

इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , दीपक बैज , राजीव शुक्ला , दीपक बैज , टीएस सिंहदेव , फूलो देवी नेताम , मोहन मरकाम , के राजू , अलका लांबा , श्रीमती रंजीत रंजन , पीएल पुनिया , भक्त चरण दास , शरत पटनायक , सप्तगिरी शंकर उलाका , डॉ चंदन यादव , विजय जांगिड़ , रजनीश तिवारी , कैप्टन अजय सिंह यादव , शिवाजी राव मोघे , इमरान प्रतापगढ़ी , राजेश लिलोथिया , शिव कुमार डहरिया , रवीन्द्र चौबे , अमरजीत भगत , प्रेमसाय सिंह टेकाम , नंदकुमार साय , शफी अहमद , सुश्री नेट्टा डिसूजा , श्रीनिवास बी वी और प्रदीप जैन आदित्य शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होंगे तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: