- Sponsored -
चतरा/प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बसबुटा गांव से एक चोरी के बैट्री के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवक गांव निवासी संतोष यादव व भूपेन्द्र पासवान है दोनो गिरफ्तार युवक को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है इस संबंध में पुलिस ने बताया की गुप्त सूचना मिली की भूपेन्द्र यादव के घर चोरी की बैट्री रखा हुआ है सूचना के आधार पर सअनि शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे टीम गठन कर छापामारी अभियान चलाकर उक्त बैट्री को घर से बरामद कर लिया गया साथ दोनो चोरो को गिरफ्तार कर लिया गया है वही अन्य घरो से तीन मिनी पंम्प सेट भी बरामद किया गया है।जिसका थाना मे कोई रिकॉर्ड दर्ज नही है। इस संदर्भ मे थाना कांड संख्या 99/21 मे चोरी के मामला दर्ज कर लिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.