Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चुनाव कराने तक कार्यवाहक नाजिम बने रहेंगे हाजी जब्बार

- Sponsored -

मजलिस-ए-अम्मा (जेनरल काउंसिल) की बैठक में चुनाव कराने का लिया गया निर्णय
मास्टर मुमताज अंसारी बनाए गए इलेक्शन कमेटी के कन्वेनर
संवाददातालोहरदगा: अंजुमन इस्लामिया मजलिस-ए-अम्मा (जेनरल काउंसिल) के नाजिमे आला का कायर्काल पूर्ण होने के उपरांत नये नाजिम के चुनाव कराने को लेकर अंजुमन अस्पताल परिसर में रविवार को मजलिस-ए-अम्मा की बैठक अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी मो. अफसर कुरैशी ने की। कुछ देर के पश्चात् उनके ससुर साहब का इंतकाल की खबर आने के उपरांत सदारत नाइब सदर नेहाल कुरैशी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें नाजिम-ए-आला अब्दुल जब्बार उर्फ जब्बारुल अंसारी द्वारा पद से इस्तीफा देते हुए कार्यक्रम की अगुवाई की। सर्वसम्मति से नाजिमे आला का चुनाव कराने पर सहमति बनी। यह भी निर्णय लिया गया है कि जब तक चुनाव कराकर नए नाजिम-ए-आला नहीं बन जाते हैं तब तक वे कायर्वाहक के रूप में अपने पद पर बने रहेंगे। सर्वसहमति से मास्टर मुमताज अंसारी को इलेक्शन कमेटी का कन्वेनर बनाया गया है। इस बैठक में मदरसा के आलिमों (शिक्षकों), हजरत बाबा दुखन शाह (र. अ.) के मजार शरीफ में निर्माणाधीन बुलंद दरवाजा, अंजुमन हॉस्पिटल को चालू कराने, पंचायतों से मजलिस-ए-अमला में मेंबर्स आदि के बारे मे चर्चाएं की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व नाजिम हाजी लुकमान, पूर्व सदर सज्जाद खान, पूर्व सचिव हाजी सज्जाद खान, अंजुमन इस्लामिया के सचिव सफदर आलम, सह सचिव मोजम्मील अंसारी, पूर्व सचिव अब्दुल रउफ अंसारी, मौलाना इमरान साहब, मुतर्जा खलीफा, प्रोफेसर अब्दुल कुद्दुश कुरैशी, वार्ड पार्षद मनीर अंसारी, मास्टर अय्यूब खलीफा, खलील खान, हाजी मन्नान खान, पूर्व सचिव जुब्बैर मल्लिक, वासिफ कय्यूम आदि समेत बड़ी संख्या में मजलिस-ए-अम्मा के मेबरान मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.