- Sponsored -
नई दिल्ली: लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसके कारण खराब मौसम को देखते हुए विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद की उड़ानों को लेकर आगाह किया है। दरअसल रविवार तक एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान के आने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आगामी चार दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों से इस तूफान के टकराने की संभावना है जिससे केरल व तमिलनाडु मे बाढ़ का खतरा है। जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंचने वाला है। आज सुबह 8 बजे केरल में मनिमाला , अचांकोविल और तमिलनाडु में कोडेयार नदियों में उफान देखा गया। कटऊ ने बताया कि 18 मई की सुबह यह तूफान गुजरात तट से टकराएगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के अधिकारियों ने शुक्रवार को तूफान को लेकर अपनी तैयारियां सुनिश्चित की और बताया कि वे इस आपदा को लेकर पूरी तरह तैयार हैं, 24 टीमें पहले ही तैनात कर दी गई हैं और 5 टीमों को अलग से रखा गया है जिन्हें जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.