- Sponsored -
बलियापुर-सिंदरी मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा, मचा कोहराम
हाइवा चालक और खलासी हुआ फरार,आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर किया सड़क जाम
बलियापुर : शुक्रवार की शाम बलियापुर से सिंदरी की ओर तेज गति से जा रहे हाइवा संख्या जेएच 09 एक्यू 2388 अनियंत्रित होकर गुड़ीटांड़ मोड़ के समीप सड़क किनारे स्थित होटल, दुकान व घर में जा घुसा, जिससे हाईवा सहित होटल, दुकान व घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया, हादसे में कंप्यूटर सेंटर संचालक आकाश महतो एवं उसकी चार वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद पास पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और घायल पिता पुत्री को क्षतिग्रस्त घर से निकाल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएस धनबाद ले गए जहां इलाज के दौरान बच्ची रोशनी कुमारी की मृत्यु हो गई। वहीं घटना के बाद मौका देख हाईवा चालक और आंशिक रूप से घायल खलासी फरार हो गया।
क्षतिपूर्ति और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्षतिपूर्ति और मुआवजे की मांग को लेकर घंटों बलियापुर सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग को जाम किए रखा। जिसके बाद देर शाम करीब साढे 9 बजे बलियापुर बीडीओ रतन कुमार सिंह एवं सीओ रामप्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों संग वार्ता की, वार्ता में मुआवजा और क्षतिपूर्ति दिलाने के आश्वासन पर सहमति बनी। इस बीच पुलिस द्वारा घटनास्थल से जेसीबी के जरिए हाईवा को निकाले जाने के क्रम में ग्रामीण भड़क उठे और काफी नोकझोंक के बाद थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी।
हाइवा के चपेट में आने से दुकानदारों को हुआ एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान
बताते चलें कि अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से विजय महतो का होटल, प्रकाश महतो के जनरल स्टोर, आकाश महतो का कंप्यूटर सेंटर एवं कार्तिक सरखेल की मिठाई दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसमें कुल नुकसान 5 लाख रुपए से अधिक का बताया जा रहा है।
- Sponsored -
Comments are closed.