गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए मिश्र ने खोला बॉर्डर
चारो तरफ से नाकेबंदी की वजह से नहीं मिल पा रही थी मानवीय सहायता
- Sponsored -
दिल्ली डेस्क
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. परन्तु इन सबके बीच थोड़ी सुकून देने वाली खबर ये आई है कि मिश्र ने गाजा से लगने वाले राफाह बॉर्डर को खोल दिया है. अब इस रास्ते से गाजा तक मानवीय सहायता पहुंचना शुरू हो गई है. हालांकि हालात को देखते हुए ये मदद काफी नहीं है. फिर भी बॉर्डर से गुजरने वाली ट्रकें मौत से जूझ रहे हजारों लोगों के लिए जीवन का उम्मीद लेकर आ रही है. गाजा में इन दिनों चारों तरफ तबाही का मंजर है. लाखों लोग युद्ध की चपेट में हैं. हालात तब बिगड़े जब आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर करीब 1400 लोगों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतार दिया. हमास के आतंकियों ने महिलाओं, बुजुर्गों और मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा. बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना कर भी अपने साथ ले गए.
इस घटना बाद से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए अभियान चला रखा है. इजरायली हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं. हजारों बिल्डिंग तबाह हो गई है. इजरायल की घेरेबंदी की वजह से गाजा में लोगों तक मानवीय मदद भी नहीं पहुंच पा रही थी. परन्तु अब मिश्र के बॉर्डर खोलने के बाद त्रासदी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
दरअसल हमास गाजा के लोगों को रक्षा कवच की तरह इस्तेमाल कर रहा है. रिहायशी इलाकों के बीच से हमास अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है. यही वजह है कि इजरायली हमले में बड़ी संख्या में आम लोग भी शिकार हो रहे हैं. आलम यह है कि यहां चारो तरफ तबाही ही तबाही दिख रही है. बड़ी संख्या लोग मारे गए हैं और उससे भी ज्यादा संख्या में घायल हैं.
- Sponsored -
- Sponsored -
कई देशों की तरफ से गाजा के लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है. राफाह बॉर्डर नहीं खोले जाने की वजह से राहत सामग्री लेकर आने वाली ट्रकें रुकी हुई थी.
- Sponsored -
Comments are closed.