Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

गाजा में इजरायली हवाई हमले में आठ लोगों की मौत

- Sponsored -

गाजा :गाजा में अल-शाती शरणार्थी शिविर में इजरायल की सेना के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी।अल-जजीरा प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हवाई हमले में 10 लोग मारे गये हैं जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।फिलीस्तीनी विद्रोहियों और इजरायली सेना के बीच गाजा पट्टी सीमा पर सोमवार से संघर्ष जारी है। फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इजÞराइल की ओर लगभग 2,000 रॉकेट लॉन्च किए हैं, जबकि इजÞराइल हमास इस्लामी आंदोलन के खिलाफ कई जवाबी हमले कर रहा है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.