Live 7 Bharat
जनता की आवाज

गया जी धाम: एक पवित्र तीर्थ स्थल

- Sponsored -

धर्मशाला का निर्माण

मंत्रीपरिषद ने मंजूरी दी

‘गया जी धाम’ में अत्याधुनिक धर्मशाला के निर्माण हेतु मंत्रीपरिषद द्वारा प्राक्कलित राशि 1,20,15,85,000/- (एक सौ बीस करोड़ पंद्रह लाख पचास हजार) रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।

पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थल

गयाजी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी, साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार एवं व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होगी।

धर्मशाला की अत्याधुनिक सुविधाएं

पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाया जाएगा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त धर्मशाला। इसके अंतर्गत जी प्लस 4 भवन का निर्माण किया जाएगा।

विस्तारित सुविधाएं

  • बेड-1080
  • लिफ्ट-4
  • सीढ़ी- 8
  • बस पार्किंग
  • कार पार्किंग
  • डायनिंग के साथ किचेन-2
  • जेनरल स्टोर
  • सुधा स्टोर
  • आईसक्रीम पार्लर

मोक्ष का स्थल

पितृदेव के रूप में भगवान विष्णु का निवास, गया जी में मोक्ष की प्राप्ति का स्थल है। यहां पिण्डदान करने से आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसलिए इस स्थान को ‘मोक्ष स्थल’ भी कहा जाता है।

भगवान राम का श्राद्ध

फल्गु नदी के तट पर भगवान राम और माता सीता ने भी राजा दशरथ की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया था।

विशेष योजना

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निदेशानुसार, मेला के आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उस क्षेत्र में नए पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण किया जाना है। इससे पर्यटकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्राप्त होगी तथा उन्हें सुखद अनुभूति की प्राप्ति होगी। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी, साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार एवं व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होगी। इस योजना के अंतर्गत गया जी धाम में धर्मशाला का निर्माण किया जाना है।

सोलर पावर और अन्य सुविधाएं

इस पूरी योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. द्वारा किया जायेगा। यहां सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम भी लगाया गया है ताकि बिजली की व्यवस्था बेहतर हो। इस पूरी योजना का हिस्सा बनाउंड्री वॉल का निर्माण भी होगा।Make Money Youtube Thumbnail 59

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: