Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खट्टर खुद उतरे फील्ड में कोरोना प्रबंधों का जायजा लेने, 17 जिलों तक पहुंचे

- Sponsored -

चंडीगढ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा किये गये उपायों सतही स्तर पर जायजा लेने के लिये खुद फील्ड में उतर गये हैं। श्री खट्टर अब तक 17 जिलों का दौरा कर वहां के प्रशासनिक और स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें तथा खुद अस्पतालों में जाकर मरीजों के उपचार के लिये किये गये इंतजÞामों का जायजा लेने के साथ अधिकारियों जरूरी निर्देश दे चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस कड़ी में आज चार जिलों पलवल, नूंह, फतेहाबाद और रेवाड़ी का दौरा किया में हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दवाइयों, सिलेंडरों और अन्य पदार्थो की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज कहा कि प्रदेश में आॅक्सीजन के वितरण की मात्रा बढ़ाने के साथ सभी जिलों को आवश्यकतानुसार उचित मात्रा में इसकी आपूर्ति की जा रही है।श्री खट्टर ने इस दौरान कहा कि आॅक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सभी जिलों में अधिकारियों की टीमें बनाई गई हैं जो अपनी निगरानी में आवश्यकतानुसार अस्पतालों को आॅक्सीजन की आपूर्ति करा रही हैं। अब सरकार का प्रयास है कि अस्पतालों में आॅक्सीजन की आपूर्ति के बाद डॉक्टर के परामर्श अनुसार मरीजों को व्यक्तिगत रूप से भी आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सम्बंधी सेवाओं का और अधिक विस्तार जा रहा है। मरीजों के लिए आक्सीजन बेड और साधारण बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य सम्बंधी सर्वेक्षण कराया जाए। अगर इसमें किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे तुरंत होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी जाए ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को सिविल अस्पतालों में आॅक्सीजन बेड बढ़ाने, आवयश्क वस्तुओं, दवाओं की आपूर्ति पर नजÞर रखने के निर्देश दिये और कहा कि अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करता है, निर्धारित दरों से अधिक दाम पर सामान बेचता है या वस्तुओं का अनावश्यक भंडारण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।श्री खट्टर ने कहा कि आॅक्सीजन की आपूर्ति पूरी करने के बाद अब वैंटीलेटर की संख्या बढ़ाई जा रही है तथा अगर किसी जगह पर वैंटीलेटर का उपयोग नहीं हो पा रहा है तो इन्हें जरूरत वाले स्थानों पर भेजा जाएगा, ताकि अधिकाधिक मरीजों को जरूरी सुविधा मिल सके।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: