- Sponsored -
टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी तोड़ा जा रहा है बीड़ी पत्ता
भंडरिया(गढ़वा): वैश्विक महामारी कोरोना में सरकार अथवा जिला प्रशासन चाहे जितनी कड़ाई कर दे, किंतु स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रति उदासीनता कोरोना विस्फोट का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है। गौरतलब है कि भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में वर्तमान में बीड़ी पत्ता तोड़ने का कार्य चल रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोग किसी भी प्रकार के एसओपी का पालन नहीं कर रहे हैं। यही नहीं मुख्य सड़क के पास में ही बीड़ी पत्ता सुखाने को लेकर भीड़ लग रही है। लेकिन उन्हें मना करने वाला कोई नहीं है। बीड़ी पत्ता ठेकेदार एवं स्थानीय नेताओं ने इस संबंध में बीड़ी पत्ता तोड़ने वाले मजदूरों को किसी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं दिया है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में बीड़ी पत्ता का छ: ब्लॉक है। इस वर्ष सभी छ: ब्लॉक बीड़ी पत्ता संवेदक राकेश गुप्ता को मिला है। जिसमें बड़े पैमाने पर बीड़ी पत्ता तोड़ने का कार्य चल रहा है। और किसी भी प्रकार का शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं विश्वस्त सूत्रों की माने तो टाइगर रिजर्व क्षेत्र जहां बीड़ी पत्ता तोड़ना गैर कानूनी है, उस क्षेत्र में भी मजदूरों की आवा-जाही देखी जा रही है। और बीड़ी पत्ता तोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर क्षेत्र में कोरोना की स्थिति को देखें तो शुक्रवार को ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 37 लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 जांच कराने वाले लोगों की संख्या आबादी के अनुपात में नगण्य है। क्षेत्र में ज्यादातर घरों में लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा कर काम चला रहे हैं। बीड़ी पत्ता तोड़ने वाले मजदूरों के बीच शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क का उपयोग सहित अन्य नियमों का पालन नहीं किया गया तो जल्द ही इस क्षेत्र में कोरोना विस्फोट होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
- Sponsored -
Comments are closed.