- Sponsored -
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़।जिले में कोरोना के फैलाव की गति अब धीमी पड़ने लगी है। जिले में बीते दो दिनों से कोरोना पोजेटिव की संख्या दहाई का आंकड़ा नही छू पा रहा ।बीते तीन दिनों के अंतराल में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है।शनिवार को 191 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीता।191 की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड हेल्थ सेंटर से घर भेजा गया।सिविल सर्जन डाक्टर रामदेव पासवान ने बताया कि अब जिले में 186 पोजेटिव मरीज हैं जिनका समुचित इलाज कोविड हेल्थ सेंटर रिची में किया जा रहा है।जिले में शनिवार को 2 कोरोना संक्रमित पाये गये।कोरोना के फैलाव में आयी कमी को लेकर जिलेवासियों ने भले ही राहत की सांस ली हो लेकिन प्रशासन अपनी व्यवस्था में कोई कसर नही छोड़ रहा।कोविड जांच लगातार जारी रखने के साथ ही स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन के अलावे दूसरे जिलों एवं राज्यों से आने वाले प्रवासियों पर भी नजर रखी जा रही है।बीते तीन दिनों से संक्रमितों की संख्या में आयी कमी की मुख्य वजह कोविड हेल्थ सेंटर के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत और समुचित इलाज तो है ही मरीजो के स्वयं के हौसले का मजबूत रहना प्रमुख कारण माना जा रहाहै।डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिएजिले की सीमाई इलांकों के गांवों में विशेष कोविड जांच अभियान चलाए जा रहे हैं
- Sponsored -
Comments are closed.