- Sponsored -
नही खुले एक भी आभूषणों के दुकान
गया: धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी सहित अन्य धातुओ के वस्तुओं की खरीदारी कर रखने व दान करने की परंपरा प्राचीन काल से रही है।लेकिन इस बार कोरोना के कारण लोकडॉन रहने से ज्वेलरी की भी दुकाने पूरी तरह से बंद है।ऐसे में अक्षय तृतीया व्रत करने वाले श्रद्धालुओं की यह मनोकामना पूरी होने की उम्मीद नही की जा सकती है।गया जिला बुलियन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा बताते हैं कि वर्ष 2019 में अक्षय तृतीया के दिन करीब 10करोड़ रुपये का ज्वेलरी का कारोबार हुआ था।वही बीते वर्ष 2020 में लोकडॉन के लगे रहने से कोई कारोबार नही हुआ,इस वर्ष भी कुछ इसी तरह की उपस्थिति है।उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के साथ-साथ वैवाहिक लग्न के होने से ज्वेलरी का कारोबार 10 करोड़ से भी अधिक की होने की उम्मीद की जा रही थी।लेकिन कोरोना ने कारोबारियों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.