- Sponsored -
नवादा: वैश्विक महामारी कोरोना में जिले के दो राजद विधायक मरीजों के लिए भगवान साबित हो रहे। पहले तो नवादा के राजद विधायक विभा देवी ने अपने हाथों से खाना बनाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों और गरीब गुरबा को भूखे नहीं सोने दे रही है। और अब नवादा विधायक विभा देवी तथा गोबिंदपुर के राजद विधायक मो, कामरान ने अपने निजी पैसे से दुबई से 200 आॅक्सीजन सिलेंडर नवादा प्रशासन को सौंपी है। आज दुबई से सिलेंडर नवादा पहुँचा, जिसे विधायक ने समाहरणालय पंहुच सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती को सौप दी। विधायक विभा ने कहा कि मैं अपने निजी पैसे से कोरोना पीड़ितों को जान बचाने के लिए जिला प्रशासन को दी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब मैं विधायक नहीं थी तब भी एक करोड़ 21 लाख रुपये सरकार के खाते पर भेजी थी और गरीबो के लिए यह कार्य जारी रहेगी।
- Sponsored -
Comments are closed.