- Sponsored -
कोटा : राजस्थान के कोटा में ईद उल फितर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सादगी के साथ मनाया गया हालांकि युवाओं में उत्साह देखा गया। कोटा में इस साल भी मुख्य नमाज किशोरपुरा स्थित ईदगाह पर हुई लेकिन शहर काजी की अपील पर लोगों ने अपने- अपने घरों पर रहकर ही नमाज अदा की। मुख्य ईदगाह पर नायब काजी जुबेर अहमद के साथ कुछ चुंिनदा लोगों ने नमाज अदा की। कोटा में इसके अलावा नंता स्थित एक प्रमुख ईदगाह सहित छावनी, रामचंद्रपुरा, कोटडी, घंटाघर, मकबरा, अनंतपुरा, पुरानी सब्जी मंडी, रामपुरा, विज्ञान नगर, घंटाघर, केशवपुरा आदि स्थानों पर स्थित ईदगाह हों पर सीमित संख्या में उपस्थित हुए लोगों ने ईद की नमाज अदा कर महामारी कोरोना से मुक्ति की दुआ की। कोटा के मुख्य ईदगाह स्थल किशोरपुरा क्षेत्र से दो बार भाजपा के पार्षद रह चुके मोहम्मद यूसुफ कड़क ने बताया कि आज ईद का त्यौहार पूरी सादगी के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा की। घरों में महिलाओं ने सेवैय्या बनाकर बनाई लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोगों की एक- दूसरों के घरों पर आवाजाही कम ही रही। इस बार लॉकडाउन के चलते कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स और सिलाई की दुकानें बंद रहने के कारण ज्यादातर लोग इस पावन पर्व पर नए वस्त्र भी नहीं पहन पाये।
- Sponsored -
Comments are closed.