Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कोचा में अंधविश्वास को ले खूनी रंजिश, एक युवक गंभीर रूप से घायल

- Sponsored -

अंधविश्वास के चक्कर में दो पक्षों में मारपीट, घायल युवक ने थाने में कराया मामला दर्ज
हुसैन अंसारी 
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकी पंचायत के ग्राम कोचा में शनिवार को दोपहर दो परिवारों में आपसी रंजिश व अंधविश्वास के जाल में फंसकर जमकर मारपीट हुई जिसमें कोचा निवासी हुसैन शाह का पुत्र शमीम शाह को गंभीर रूप से चोटें आई है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को में प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार किस्को थाना क्षेत्र के ग्राम कोचा निवासी गफ्फार शाह अपने दो बेटे इरशाद शाह और इरफान शाह के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा मिलकर हुसैन शाह के पुत्र शमीम शाह पर ये कहकर जानलेवा हमला कर दिया कि तेरे पिताजी हुसैन शाह बिसाहा है जिसके वजह से हमारे घर परिवार के लोग हमेशा परेशान रहते हैं। इधर घटना में घायल हुए युवक शमीम शाह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्षों से गफ्फार शाह और इनके परिवार के सभी सदस्य छोटी-छोटी बात और डायन बिसाही की बात बोलकर हमारे परिवार वालों के साथ हमेशा मारपीट एवं विवाद पर उतारू होते रहे हैं। शमीम शाह ने बताया कि इस बार गफ्फार शाह और उनके पुत्र इरफान शाह इरशाद शाह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने खूनी रणनीति बनाकर न सिर्फ हमारे साथ मारपीट की बल्कि हमें जान से मार डालने का प्रयास भी किया जिससे हमारे परिवार के सभी सदस्य काफी सकते में है। शमीम शाह की माने तो कभी भी गफ्फार शाह अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मेरे घर परिवार वालों के साथ कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। घायल युवक ने बताया कि इस संदर्भ में  किस्को थाने में घटना की सूचना देकर जांच पड़ताल कर अग्रतर कार्रवाई करने की मांग मेरे द्वारा की गई है।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.