Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

काम करने दिल्ली गई नाबालिग गर्भवती होकर लौटी

- Sponsored -

…जन्मे बच्चा बाल कल्याण समिति के सुपुर्द
गुमला: गुमला के एक गांव से करीब तीन साल पहले काम करने दिल्ली गई एक युवती गर्भवती होकर वापस चार माह पहले अपने घर लौटी। उसके गर्भवती होने की जानकारी जब वहमाता-पिता हुई तो इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में अपनी अविवाहित बेटी को नारी निकेतन में रखवा दिया। जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले उसने एक नवजात को जन्म दिया। हालांकि इसके बाद अविवाहित लड़की के माता-पिता ने मानवता का परिचय देते हुए बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपने का निर्णय लिया और बुधवार को उन्हें सौंप दिया। युवती के माता-पिता ने बच्चे के लालन-पालन की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया।बाल कल्याण समिति के सदस्य सुषमा देवी ने दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शिशु को सिमडेगा दतक संस्था के हवाले कर दिया। सुषमा देवी ने बताया कि अभी दो माह तक शिशु दत्तक संस्था में बाल कल्याण समिति गुमला के संरक्षण में रहेगा। दरअसल, तीन साल पहले युवती घर से भाग कर दिल्ली काम करने गई थी। चार माह पहले दिल्ली से लौटी। गर्भवती होने की सूचना मिलने के बाद युवती को नारी निकेतन में रखा गया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.