Live 7 Bharat
जनता की आवाज

उपायुक्त ने किया छतरपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण

- Sponsored -

छतरपुर/पलामू: डीसी शशि रंजन आज अचानक छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद श्री रंजन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई तैयारियों व अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी को ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर प्रतिदिन जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही इस कार्य में जेएसपीएलएस की दीदी का सहयोग लेने को निर्देशित किया। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर तक कोरोना कीट पहुंचाने के भी निर्देश दिये। अस्पताल प्रभारी डा. राजेश अग्रवाल ने उपायुक्त को बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है, साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड में छह बेड की व्यवस्था है जिसमे चार आॅक्सीजनयुक्त है। वर्तमान में दो मरीज भर्ती भी हैं। उपायुक्त ने शीघ्र 16 अतिरिक्त आॅक्सीजनयुक्त बेड अस्पताल बनाने की बात कही। मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व अस्पताल के निरीक्षण के बाद छतरपुर विधायक ने उपायुक्त से आॅक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढ़ाने व अस्पताल में चिकित्सकों की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया था। निरीक्षण के दौरान एसडीओ नरेंद्र गुप्ता, एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह, अस्पताल प्रभारी डा. राजेश अग्रवाल, बीडीओ तेज कुमार हस्सा, सीओ मो मुदस्सर नजर मंसूरी, कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया,थाना प्रभारी ऋषिकेश राय आदि मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: