- Sponsored -
लखनऊ, 04 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के मद्देनजर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये आगामी छह जनवरी से नये नियम लागू करने का फैसला किया है।
इस बीच सरकार ने कोरोना के कारण सप्ताहांत में बाजारों को बंद नहीं करने का भी फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सलाहकार समिति की मंगलवार शाम को हुयी अहम बैठक में यह फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कोरोना संक्रमण की प्रदेश में स्थिति की समीक्षा के आधार पर रात्रिकालीन कर्फ्यू को जारी रखने का फैसला किया गया है। हालांकि कोरोना और इसके नये वेरियेंट ओमीक्रॉन के मामलों को देखते हुये स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने के लिये कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित नये नियमों को आगामी छह जनवरी से लागू किया जायेगा।
इस बीच सरकार ने फिलहाल प्रदेश में सप्ताहांत बंदी नहीं करने का निर्णय भी किया है। गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न महानगरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे को देखते हुये मुख्यमंत्री ने स्थिति की समीक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग की सलाहकार समिति की अहम बैठक आहूत की थी। मंगलवार को राज्य में काेरोना के 992 नये मामले सामने आये हैं। इनमें सबसे ज्यादा 174 गाजियाबाद में, 165 गौतम बुद्ध नगर, राजधानी
- Sponsored -
Comments are closed.