Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

उज्जैन में मिले कोरोना के 269 नए मामले

- Sponsored -

उज्जैन:मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 269 नए मामले मिले हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 1817 प्राप्त सैंपल में से 269 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 17 हजार 307 संक्रमित मिले हैं। जबकि इनमें से 13 हजार 985 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है और तीन हजार 164 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.