- Sponsored -
भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल क्षेत्र में आज भूकंप के मामूली झटके दर्ज किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2Þ 9 रही।
स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह लगभग साढ़े छह बजे भूकंप के झटके मौसम केंद्र में स्थित उपकरणों में दर्ज किए गए। केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार इस तीव्रता के भूकंप के झटके सामान्य तौर पर महसूस नहीं होते हैं और न ही आज ऐसा हुआ। अलबत्ता ये झटके मौसम केंद्र में लगे उपकरणों में अवश्य दर्ज हो जाते हैं।
केंद्र ने बताया कि भूकंप का अवकेंद्र (हाइपोसेंटर) इंदौर के समीप लगभग दस किलोमीटर गहरायी में था। हाल के दिनों में इस तरह के झटके देश में कुछेक स्थानों पर दर्ज किए गए हैं और फिलहाल इसमें ंिचताजनक बात नहीं है।
- Sponsored -
Comments are closed.