- Sponsored -
जिले में टीकाकरण को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण : उपायुक्त
मेदिनीनगर: डीसी शशि रंजन ने जिले में 14 मई 2021 से राज्य सरकार के निदेर्शानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त आयु वर्ग के टीकाकरण को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिससे आमजनों को वेक्सीनेसन केंद्र पर वेक्सीनेसन कराने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हो। पूरे जिले में इसके लिये 15 केंद्र बनाये गये हैं। मेदिनीनगर शहर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पुराना सदर ब्लॉक परिसर, सदर प्रखंड कार्यालय बैरिया, अघोर आश्रम स्थित प्राथमिक विद्यालय व रेड़मा पंचायत भवन में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छतरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनातू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतबरवा में भी 18 उम्र से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। उपायुक्त शशि रंजन ने जिले में 14 मई से राज्य सरकार के निदेर्शानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 के वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयु वर्ग के टीकाकरण को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिससे आमजनों को वेक्सीनेसन केंद्र पर वेक्सीनेसन कराने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों से अपील की है कि टीकाकरण के लिए वह कोविन वेबसाइट या आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कर स्लॉट अवश्य बुक करें, क्योंकि वर्तमान में 14 मई से टीकाकरण केन्द्रों पर केवल पूर्व से कोविन पोर्टल पर पंजीकृत लोगों का हीं टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिक स्वयं को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करने के पश्चात हीं टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे। वहीं उपायुक्त ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे लोगों से अपील की है कि वह अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टीका लगवाए एवं दूसरों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।
कैसे होगा पंजीकरण
पंजीकरण के लिए पहले आपको मोबाइल एप्प या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसका सत्यापन कराना होगा। अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे, जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी। जहां आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते है। फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि भरनी होगी, तत्पश्चात आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर कर मैसेज प्राप्त होगा एवं आप टीकाकरण हेतु पंजीकृत हो जायँगे।
- Sponsored -
Comments are closed.