Live 7 Bharat
जनता की आवाज

आज का इतिहास:21 जनवरी1958 को कॉपीराइट अधिनियम लागू किया गया ।

- Sponsored -

नयी दिल्ली : भारतीय एवं विश्व इतिहास में 21 जनवरी की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है।
1737 – बंगाल की खाड़ी में आये भयानक तूफान से तीन लाख लोगों की मौत।
1840 – चार्ल्स व्हीलस्टोन और विलियम कूक को अंग्रेजी वर्णाक्षर टेलीग्राफ का पेटेंट दिया गया।
1853 – रसेल हावेस ने लिफाफे मोड़ने वाली मशीन का पेटेंट कराया।
1924 – ब्रिटेन में पहली बार लेबर पार्टी की सरकार के रैक्जे मैक्डोनाल्ड प्रधानमंत्री बने।
1924 – ग्रीस (यूनान) को स्वतंत्रता मिली।
1924 – मार्क्सवादी विचारक व्लादिमीर लेनिन का निधन।
1945 – स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस का निधन।
1959 – भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा अनुसंधानकर्ता ज्ञानचंद्र घोष का निधन।
1958 – कॉपीराइट अधिनियम लागू किया गया ।
1963 – हिन्दी साहित्य के जाने माने उपन्यासकार, कहानीकार, सम्पादक और पत्रकार शिवपूजन सहाय का निधन।
1972 – मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा राज्य की स्थापना हुयी।
1981 – ईरान की राजधानी तेहरान में अमेरिकी दूतावास में बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाया गया।
1996 – इंडोनेशिया के सुमात्रा तट के पास यात्रियों से भरी नाव डूबने से लगभग 340 लोगों की मौत।
2000 झ्र एशिया के प्रथम ‘स्लिट लिवर’ का प्रत्यारोपण हांगकांग में हुआ।
2003 झ्र चालक रहित अमेरिकी टोही विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
2007 झ्र भारत ने वेस्टइंडीज से वनडे क्रिकेट शृंखला जीती।
2008 – भारत ने इजरायल का एक जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण करके उसे सफलतापूर्वक पोलर आर्बिट में स्थापित किया।
2009 – कर्नाटक के बीदर में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान ‘सूर्यकिरण’ के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट की मौत हो गयी।
2016 झ्र प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: