Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

आक्सीजन के काला बाजारी गिरफ्तार

- Sponsored -

पटना, ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले मानवता के दुश्मन को बेनकाब करने और उनके काले कारोबार को ध्वस्त करने के लिए बिहार की आर्थिक अपराध पुलिस लगातार कालाबाजारी ऊपर हमले पर हमले कर रही है 1 सप्ताह के भीतर आर्थिक अपराध पुलिस ने 20 से ज्यादा आक्सीजन कालाबाजारीयों कबगर्दन दबोचा है।इसी क्रम में पुलिस ने आज इसी क्रम में पुलिस ने आज तीन और कालाबाजारी को गिरफ्तार कर उनके पास से ऑक्सीजन सिलेंडर और किट बरामद किए ।आर्थिक अपराध पुलिस के डीएसपी भाष्कर रंजन और रजनीश कुमार ने गुप्त सूचना पर शास्त्री नगर थाना के यूनिक हॉस्पिटल पर छापा मारा। छापामारी में हॉस्पिटल निदेशक अब्दुल वफा को गिरफ्तार किया ।इनके पास से जंबो असक्सीजन सिलेंडर गैस सिलेंडर और और काफी मात्रा में रेगुलेटर बरामद हुआ है ।अब्दुल के पिता मोहम्मद अब्दुल्ला मुजफ्फरपुर में जिला परिषद सदस्य भी हैं।

IMG 20210513 WA0046

अब्दुल से पूछताछ में दो अन्य कालाबाजारी कुम्हरार के धुपेन्द्र कुमार और पटना सिटी के राजू कुमार को भी पकड़ा गया।धुपेन्द्र शराब के नशे में पाया गया ।इन लोगों के पास से 7 जंबो आक्सीजन सिलेंडर, एक मोटरसाइकिल और काफी मात्रा में आक्सीजन किट बरामद हुआ है।

- Sponsored -

IMG 20210513 WA0044

- Sponsored -

IMG 20210513 WA0045

IMG 20210513 WA0048

IMG 20210513 WA0049

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.