- Sponsored -
नेल्लोर : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ग्रामीण मंडल के गोलाकंदुकुर गांव के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्रेलर के फिसलकर एक तालाब में गिर जाने से पांच कृषि मजदूरों की मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि ये पांचों मजदूर फसल की कटाई करने जा रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। पांचों मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतकों में पाका कृष्णवेनी (26), किलारी हरिबाबू (43), लाली लक्ष्मीकांतम (45), अब्बू कोटिपेंखालैया (60) और तांद्रा वेंकटरमनम्मा (19) शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को तालाब से बाहर निकालने के बाद उन्हें पोस्टमॉटर्म के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया। इस बीच नेल्लोर ग्रामीण के विधायक के श्रीधर रेड्डी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
- Sponsored -
Comments are closed.