Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

आंध्र प्रदेश में कार हादसे में चार मरे, पांच घायल

- Sponsored -

काकीनाड़ा : आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में गुरुवार सुबह कार और लॉरी की भिडंत में एक पांच महीने की मासूम बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा काकीनाडा से 30 किलोमीटर दूर पेद्दापुरम शहर के बाहरी क्षेत्र रुचि तेल उद्योग के पास एडीबी रोड पर हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय पीड़ति थल्लारेवु मंडल के पेड्डावलासा गांव से अपने करीब रिश्तेदान के भवन की आधारशिला समारोह में शामिल होने के लिए राजमुंदरी जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक इस घटना में सभी नौ लोग कार में फंस गए थे और ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान वी. ई. राव (36), उसकी पत्नी वी. अन्नापुरम (33), अरदासी स्वामी (55) तथा पांच महीने की मासूम बच्ची के रूप में हुई है।इसी परिवार के अन्य पांच सदस्य घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए काकीनाडा के सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।इस सिलसिले में पुलिस ने मामला कर लिया है तथा शवों के पोस्टमार्टम के लिए पेड्डापुरम के अस्पताल में भेज दिया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.