Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

आंध्र की एंबुलेंसों को तेलंगाना ने रोका, दो मरीजों की मौत

- Sponsored -

हैदराबाद/गोवा:  तेलंगाना सरकार के एक आदेश के चलते आंध्र प्रदेश के दो कोरोना संक्रमित मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दोनों मरीज इलाज के लिए हैदराबाद आ रहे थे, लेकिन कुरनूल में अंतरराज्यीय सीमा पर तेलंगाना पुलिस ने बिना आॅनलाइन परमिट एंबुलेंस को प्रवेश देने से मना कर दिया। वहीं, तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें दूसरे राज्यों से कोरोना मरीजों को लाने वाली एंबुलेंस को राज्य में प्रवेश नहीं देने के लिए कहा गया था। यह घटना शुक्रवार को नेशनल हाईवे 44 पर पंचालिंगला चेकपोस्ट पर हुई। एंबुलेंस लौटाने के बाद उसमें ले जाए जा रहे दो मरीजों की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि गुरुवार से अब तक पुल्लूर टोल प्लाजा से हैदराबाद जाने वाली कम से कम 40 एंबुलेंस को तेलंगाना पुलिस द्वारा लौटाया जा चुका है। दोनों राज्यों के बीच अन्य कई चेकपोस्ट पर भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। तेलंगाना पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बिना वैध आनलाइन परमिट वाली एंबुलेंस को ही लौटाया जा रहा है, लेकिन मरीजों के परिजनों का कहना है कि जिनके पास वैद परमिट है उन्हें भी नहीं जाने दिया जा रहा। इस बीच, तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि राज्य को एंबुलेंस को रोकने का अधिकार नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर नागरिक को अपनी जान बचाने का अधिकार मिला है। राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को तभी आने दिया जाए, जब उन्हें राज्य के किसी अस्पताल से पहले से दिखाने का समय मिला हो।गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में शुक्रवार को तड़के कोरोना संक्रमित 13 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इनको मिलाकर चार दिनों के भीतर इस अस्पताल में 75 मरीजों की मौत हो चुकी है। इन मरीजों की मौत की वजहों को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन जीएमसीएच में सुबह के वक्त आक्सीजन सप्लाई में दिक्कत आ रही है। इससे पहले हुई मौतों पर सरकार ने बांबे हाई कोर्ट की गोवा पीठ को बताया था कि सुबह के वक्त कई आक्सीजन सिलेंडरों को एक साथ जोड़े जाते वक्त सप्लाई में दबाव कम हो जा रहा है, जो कुछ मरीजों की मौत की वजह हो सकता है। सरकार ने ‘लॉजिस्टिक मसला’ बताया था। ट्रैक्टर ट्रॉली से आक्सीजन सिलेंडर लाने और एक साथ कई सिलेंडरों को जोड़ने के दौरान आक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि इन मरीजों की मौत भी सुबह दो से छह बजे के बीच हुई है। इससे पहले गुरुवार को 15, बुधवार को 21 और मंगलवार को 26 मरीज की मौत हुई थी। नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने आक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत पर भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार मृतकों के स्वजन को तुरंत मुआवजा दे।

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.