Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

अब देश- विदेश से भी कर सकते हैं अपनों का अंतिम दर्शन: महापौर

- Sponsored -

मेदिनीनगर: पलामू जिला मुख्यालय स्थित हरिशचंद्र घाट को अब सीसीटीवी से जोड़ दिया गया है। पलामू चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा शुरू किये गये इस कार्य का उद्घाटन आज मेदिनीनगर नगर निगम की महापौर अरुणा शंकर ने किया। उन्होंने इस कार्य के लिये चेंबर परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में जहां अपने लोग कोरोना के डर से अपनों को छोड़ दे रहे हैं, वहीं चेंबर आॅक्सीजन से शमशान तक जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है। उन्होंने इस कार्य के लिये झारखंड चेंबर के उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह सोच दूरदराज से अपनों को पास लाने में सहायक होगी। अब मृतक का दाह संस्कार उनके अपने लोग घर व विदेश से बैठे ही कर सकेंगे। इसके लिये एक लिंक लोड करना होगा। रात में लाइन कटने पर घाट पर किसी को कोई असुविधा न हो इसे देखते हुए इनवर्टर भी लगवा गया है। उन्होंने कहा कि जहां आज कई बड़े शहरों में 20 से 25 हजार तक दाह संस्कार में खर्च हो रहे हैं, वहीं गंगा में सैकड़ों की तादाद में लाशें बह रही हैं। मेरे व उप महापौर के आग्रह पर चेंबर मात्र 2100 से 3500 तक में राजा हरिश्चंद्र घाट पर सुव्यवस्थित ढंग से दाह संस्कार करवा रहा है। महापौर ने कम दाम में रात-दिन लगकर लकड़ी उपलब्ध करा रहे रिंकू दुबे और प्रोजेक्ट चेयरमैन अनवर हुसैन की निगरानी में पूरी व्यवस्था के कार्य को भी सराहा। श्रीमती शंकर ने बताया कि चेंबर के पदाधिकारी रंजीत मिश्रा के प्रयास से लावारिस एवं निस्सहाय लोगों का अब तक 13 शव निशुल्क जलवाया जा चुका है। वहीं, दीपू चैरसिया प्रतिदिन घाट की विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन की देखरेख कर रहे हैं। मेयर ने अपने प्रतिनिधि सुनील गुप्ता एवं चेंबर के उपाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को भी विशेष रूप से बधाई दी जिनकी निगरानी में आॅक्सीजन गैस वितरण से लेकर राजा हरिश्चंद्र घाट के कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के लिंक के लिए चेंबर के एक्सक्यूटिव सदस्य नीलेश अग्रवाल व सुधांशु के मोबाइल नंबर 6203617459, 9471111116, 9431337846, 8789568193 पर फोन कर कभी भी सीसीटीवी का लिंक प्राप्त किया जा सकता है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.