Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

अनाज की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार आरोप जेल भेजे गए

- Sponsored -

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा में शासकीय अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यापारी समेत दो लोगों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।बलकवाड़ा के थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि एक सूचना पर बुधवार की रात्रि में व्यवसाई महेंद्र गुप्ता तथा उसके पिकअप वाहन के चालक संजय वर्मा को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 60 बोरियों में कुल 20 ंिक्वटल 781 किलोग्राम शासकीय दुकान से बेचे जाने वाले चावल जब्त किए गए।दोनों आरोपियों को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि व्यापारी महेंद्र गुप्ता ने शासकीय योजना अंतर्गत उपभोक्ताओं को वितरित होने वाला चावल हितग्राहियों से कम दामों में खरीदा था और उसे धामनोद तथा निमरानी स्थित मंडियों में बेचने जा रहा था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.