Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने पेयजल,मास्क सैनेटाइज का किया वितरण

- Sponsored -

चिरकुंडा:अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा द्वारा बंगाल व झारखण्ड को जोड़ने वाला बॉर्डर पर पेयजल,फेस मास्क एवं सैनेटाइज निशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया जिसका आज से विधिवत शुरूआत की गई जिसका उद्घटान चिरकुण्डा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने पनशाला गृह का फिता काट कर किया । श्री यादव ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा के सदस्य द्वारा यह सरहानीय पहल हैं और यह अंतरराजेय बॉर्डर है बंगाल से झारखण्ड प्रवेश करने वाले सभी राहगीरों को यहां शुद्ध शीतल पेयजल एवं जरूरतमंदों को फेस मास्क एवं सैनिटाइजर संस्था के द्वारा निशुल्क वितरण किया जा रहा है और यह निरंतर जारी रहेगा मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और संगठन इसमें अग्रिम भूमिका निभा रही है जिसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को चिरकुंडा पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई देता हूँ। इस मौके पर पंकज अग्रवाल,विपुल शर्मा,निक्कू शर्मा,मोहित गाड्यां,मुकुल अग्रवाल,प्रतिक चौधरी,आदर्श गाड्यां एवं रोहित खरकिया का सरहानीय योगदान दिखा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.