28 सितंबर को जी सिनेमा पर होगा मडगांव एक्सप्रेस का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर

Live 7 Desk

मुंबई, 26 सितंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर जी सिनेमा पर 28 सितंबर को होगा।

जबर्दस्त ट्विस्ट और जोरदार कॉमेडी से भरपूर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस शनिवार, 28 सितंबर को रात 8 बजे जी सिनेमा पर प्रीमियर के लिए तैयार है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माण में बनी ये फिल्म अपनी दिलचस्प कहानी और दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही जैसे दमदार कलाकारों की दिलकश अदाकारी के साथ दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी यह फिल्म हंसी और रोमांच का एक बेमिसाल डोज़ लेकर आती है!

निर्देशक कुणाल खेमू ने कहा,“मडगांव एक्सप्रेस मेरे लिए बेहद खास है, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह एक निर्देशक के तौर पर मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इस फिल्म को बनाने का पूरा अनुभव भी खास रहा। मेरे मन में लंबे समय से तीन दोस्तों के बारे में यह ख्याल था, जिनका सफर ये बताता है कि कैसे उम्मीदें अक्सर हकीकत से टकराती हैं। यह गोवा की मेरी पहली यात्रा से प्रेरित है, जो मैंने मडगांव एक्प्रेस में की थी। ये फिल्म एक क्लासिक एंटरटेनर का अनुभव देती है, जिसका हर कोई मजा ले सकता है। यह फिल्म पूरे दिल से बनाई गई है, और ये बात स्क्रीन पर भी साफ नज़र आती है।”

दिव्येंदु ने कहा, “जब मैंने पहली बार मडगांव एक्प्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे वाकई हंसी आ रही थी। मैंने काफी समय से ऐसा कुछ नहीं पढ़ा जो इतना मज़ेदार और असली हो। कॉमेडी करना मुश्किल है, लेकिन इसका लेखन बिल्कुल सटीक था, खासकर मेरे किरदार डोडो के लिए। डोडो हर ग्रुप का वो दोस्त है जो पीछे छूट गया है, और ज़िंदगी की दौड़ भाग में फंस गया है, और मुझे लगता है कि लोग वाकई उससे जुड़ पाएंगे। उसके अकेलेपन और सबसे दूर हो जाने के जज़्बातों को पूरी तरह से समझने में वक्त लगा। शूटिंग के बाद प्रतीक और अविनाश के साथ घूमने से मुझे अगले दिन के लिए तैयार होने में मदद मिलती थी। इसका लेखन वाकई शानदार था, जिसमें किरदारों के जरिए स्वाभाविक रूप से हंसी बह रही थी। यदि इसे पढ़ना इतना मजेदार था, तो मैं जानता था कि इसे परफॉर्म करना वाकई धमाल होगा।”

प्रतीक गांधी ने कहा, “कुणाल, दिव्येंदु, नोरा और अविनाश जैसे मज़ेदार और टैलेंटेड ग्रुप के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है। मैंने उनमें से हर एक से बहुत कुछ सीखा! सेट पर कई मज़ेदार पल आए, साथ ही कुछ पल बड़े अजीब भी थे, जैसे कि जब मेरा कंधा उखड़ गया था। लेकिन कुणाल, बड़े स्पष्ट और खोजी किस्म के निर्देशक हैं जिन्होंने बड़े शानदार ढंग से इसे फिल्म में शामिल कर लिया। शूटिंग के दौरान हमारी क्रिएटिविटी का यही आलम था। हर कलाकार ने एक अनोखे और दिलचस्प किरदार को सामने लाया।”

अविनाश तिवारी ने कहा, “मुझे याद है कि जब कुणाल हमें कहानी सुना रहे थे, तो हर कोई दिल खोलकर हंस रहा था। मुझे पता था कि यह दर्शकों को पसंद आने वाली है। हमने सेट पर बहुत मज़ा किया, और मैं बस इतना कह सकता हूं कि कुछ पल बड़े वास्तविक बन पड़े। जहां तक मेरे किरदार की बात है, तो यह कुछ ऐसा था जो मैंने पहले नहीं किया था। वो ग्रुप में सबसे होशियार है, लेकिन फिर भी बहुत जोशीला है, उसके बहुत-से पहलू हैं। मैं इस बात को लेकर बेहद रोमांचित हूं कि अब सभी ज़ी सिनेमा पर यह फिल्म देखेंगे और उसी हंसी का अनुभव करेंगे जो हमने शूटिंग के दौरान की थी।”

नोरा फतेही ने कहा, नरेशन के दौरान इस स्क्रिप्ट में तुरंत मेरी दिलचस्पी जाग गई। यह बहुत मजेदार और हंसी से भरपूर था। मैंने जो किरदार निभाया है, वो वाकई दिलचस्प है। वो हमेशा गड़बड़ करती है, लेकिन आखिरकार वो ही सबकुछ संभाल लेती है। कुणाल, दिव्येंदु, प्रतीक और अविनाश जैसे मज़ेदार ग्रुप के साथ काम करना कमाल का अनुभव था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा! मैं निश्चित रूप से आगे भी इस तरह के और रोल्स निभाना चाहूंगी।”

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment