27 जून को रिलीज होगी वेल डन सीए साहब

Live 7 Desk

मुंबई, 17 जून (लाइव 7) फिल्म वेल डन सीए साहब 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

100 साल की भारतीय सिनेमा की कहानी में पहली बार कोई फिल्म एक सीए की लाइफ पर बनी है!ये सिर्फ एक और ‘कंटेंट वाली फिल्म’ नहीं है। यह फिल्म उनलोगों के बारे में है जो सीए बनने की जंग लड़ रहे हैं, दिन-रात मुग्धा माथा पच्ची में लगे रहते हैं। इस फिल्म को लिखा और प्रोड्यूस खुद एक सीए ,सीए आदित्य त्रिवेदी, सिद्धांत सिद्धांत ने किया है। निर्देशन और एडिटिंग सर्वेश कुमार सिंह ने की है।इस फिल्म की कास्ट में गोपाल दत्त, सयानदीप सेनगुप्ता, निश्मा सोनी, ज्योति कपूर, गौरव पासवाला है।साउंड डिज़ाइन समीरन दास ने किया है। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी ।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment