गाले 29 सितंबर (लाइव 7) प्रबथ जयसूर्या और निशान पीरिस की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।
श्रीलंका ने पहली पारी में पांच विकेट पर 602 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। जयसूर्या की 42 रन देकर छह विकेट की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड पहली पारी में केवल 88 रन ही बना सका और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पिच पर जमकर खेलने का प्रयास किया लेकिन निशाक पीरिस और प्रबथ जयसूर्या ने उन्हें अधिक देर तक पिच पर नहीं टिकने दिया। न्यूजीलैंड टीम 81.4 ओवर में 360 रन पर सिमट गई। ग्लेन फिलिप्स (78), डेवोन कॉनवे (61), टॉम ब्लंडेल (60) और मिशेल सेंटनर (67) ने अर्धशतक बनाए। निशाक पीरिस ने 170 रन देकर छह विकेट लिये। वहीं प्रबथ जयसूर्या ने 139 रन देकर तीन विकेट चटकाये। धनंजय डीसिल्वा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप की
Leave a comment
Leave a comment