मिथुन चक्रवर्ती ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार अपने प्रशंसकों को समर्पित किया

Live 7 Desk

मुंबई, 30 सितंबर (लाइव 7) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार अपने प्रशंसकों को समर्पित किया है।

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार 08 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान प्रेजेंट किया जाएगा।

मिथुन चक्रवर्ती ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिये नामित किये जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने प्रशंसकों को समर्पित किया है।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा,’मैं सच बोलूं तो मेरे पास कोई भाषा ही नही है। न मैं हंस सकता हूं और न ही खुशी से रो सकता हूं। ये इतनी बड़ी चीज है, कैसे बताऊं। मैं कोलकाता की जिस जगह से आया हूं, फुटपाथ से उठकर यहां तक आया, उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान मैं सोच भी नहीं सकता।मैं यह पुरस्कार अपने परिवार और दुनियाभर के अपने प्रशंसकों को समर्पित कर रहा हूं’।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a comment