जवान के लिये आइफा अवार्ड जीतकर भावुक हुये शाहरूख खान

Live 7 Desk

अबुधाबी, 30 सितंबर (लाइव 7) बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान फिल्म जवान के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आइफा) अवार्ड जीतकर भावुक हो गये।
शाहरुख खान ने लंबे समय बाद आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट किया है। शाहरूख ने फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का आइफा अवॉर्ड जीता है।इस अवॉर्ड को जीतने के बाद शाहरूख भावुक हो गये। उन्होंने कहा, फिल्म जवान उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि जब तक फिल्म जवान अंडर डेवलप्मेंट में थी, तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ टफ टाइम को भी फेस किया, लेकिन उसी फिल्म के लिए इस अवॉर्ड ने सारी चिंता दूर कर दी है।
शाहरुख ने कहा कि उन्हें वापस आइफा के स्टेज पर आकर खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा,’मुझे अवॉर्ड्स पसंद हैं…मैं दिल से यहां वापस आया हूं और इस साल को इस पॉजिटिव नोट पर खत्म करने को लेकर खुश हूं। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन मैं जवान फिल्म के पीछे काम करने वाली टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए 2-3 साल तक खूब मेहनत की।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment