नयी दिल्ली 26 सितंबर (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद और इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र लगा रही कंपनियों टाटा संस और ताईवान की सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कार्पोरेशन (पीएसएमसील) के प्रमुख अधिकारियों से भेंट की।
दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने श्री मोदी और श्री वैष्णव को अपनी परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया।
श्री मोदी ने एक्स पर यह जानकारी देते हुये कहा “ टाटा संस और पीएसएमसी की नेतृत्व टीम के साथ एक शानदार बैठक हुई। उन्होंने अपनी सेमीकंडक्टर विनिर्माण परियोजनाओं पर अपडेट साझा किए। पीएसएमसी ने भारत में और विस्तार करने के लिए उत्साह व्यक्त किया।”
श्री वैष्णव ने भी एक्स पर कहा कि धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब के लिए टाटा और पीएसएमसी ने विस्तृत प्रौद्योगिकी करार पर हस्ताक्षर किये हैं। अब देश में संपूर्ण सेमीकंडक्टर ईकासिस्टक आकार लेने लगा है।
शेखर
लाइव 7
मोदी और वैष्णव ने टाटा और पीएसएमसी की टीम ने की भेंट
Leave a comment
Leave a comment