सोल 16 सितंबर (लाइव 7) दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट पर मछली पकड़ने वाली नाव पलटने से उसपर सवार तीन नाविकों की डूबने से मौत हो गई जबकि अन्य एक को बचा लिया गया है। योनहाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को तट रक्षक के हवाले से यह जानकारी दी।
तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि 35 टन वजनी मछली पकड़ने वाली नाव स्थानीय समयानुसार सुबह साढे सात बजे पश्चिमी बंदरगाह शहर गुनसन के पास पलट गई। नाव पर सवार आठ नाविकों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से एक कप्तान सहित तीन की हृदय गति रुकने से अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई। शेष पांच नाविकों को कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। जिनमें तीन वियतनामी और दो इंडोनेशियाई शामिल हैं।
दक्षिण काेरिया: मछली पकड़ने वाली नाव पलटने से तीन की मौत
Leave a comment
Leave a comment