शिमला, 08 सितंबर (लाइव 7) हिमाचल में सेब खरीद करने वाली सबसे बड़ी कंपनी अडानी एग्रो फ्रेश लिमिटेड ने बीते सालों के मुकाबले इस सीजन के लिए सेब खरीद के दाम रिकार्ड 15 रुपये किलो तक गिरा दिए हैं। साल 2023 में कंपनी ने सेब खरीद के दाम 95 रुपये किलो घोषित किए थे, लेकिन इस बार टॉप क्वालिटी सेब महज 80 रुपये किलो खरीदा जा रहा है।
कंपनी की मनमानी से प्रदेश के बागवानों में रोष है। मंडियों में इन दिनों बढ़िया किस्म के सेब का औसत रेट 120 से 140 रुपये किलो चल रहा है।
अडानी ने गत साल के मुकाबले 15 रुपये किलो गिराए सेब के दाम, खरीद शुरू
Leave a comment
Leave a comment