लखनऊ 07 सितम्बर (लाइव 7) साई शक्ति ने शनिवार को दमदार खेल की बदौलत एकतरफा मुकाबले में उत्तर जोन को 5-1 से हरा कर प्रथम हाकी इण्डिया जूनियर पुरुष इंटर जोन प्रतियोगिता जीत ली है।
गोमतीनगर विजयंतखण्ड स्थित पदमश्री मो शाहिद हाकी स्टेडियम में खेले गये फाइनल में जि े साई शक्ति की टीम ने 5-1 के अन्तर से विजयश्री प्राप्त की जबकि तीसरे स्थान के मैच में साई बल ने ईस्ट जोन को 6-4 के अन्तर से परास्त कर विजयश्री प्राप्त की। फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी उत्तर जोन के राहुल राजभर एवं तीसरे स्थान के मैच में साईं बल के राहुल को चुना गया। इस प्रतियोगिता में छः टीमो ने प्रतिभाग किया था।
उत्तरी क्षेत्र को हरा कर साई शक्ति बना इंटर जोन चैंपियन
Leave a comment
Leave a comment