नयी दिल्ली, 03 सितंबर (लाइव 7) भारत से सऊदी अरब जाने वाले पर्यटकों की संख्या में तेज उछाल के बीच वहां का पर्यटन विभाग इस दशक के अंत तक भारत को अपने यहां आने वाले पर्यटकों के सबसे बड़े स्रोत के रूप में देखना चाहता है।
सऊदी अरब पर्यटन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में भारत से 16 लाख लोगों ने वहां की यात्रा की जो सालाना आधार पर 240 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाती है। इसी रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी पर्यटन ने 2030 तक भारत को अपने यहां आने वाले पर्यटकों के सबसे स्रोत के रूप में देखना चाह रहा है। सऊदी अरब पर्यटन के राष्ट्रीय ब्रांड ‘सऊदी वेलकम टू अरेबिया’ ने भारत से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये मंगलवार को अपना पहला उपभोक्ता अभियान “स्पेक्टे्कुलर सऊदी” (दर्शनीय सऊदी) अभियान शुरू किया। इसके अंतर्गत ‘हार्ट ऑफ़ अरेबिया’ की थीम पर सऊदी को देखने लायक जगह बनाने वाली सभी चीजों को शामिल किया गया है। इनमें दिरियाह’ज़ अत-तुरिफ के मिट्टी और ईंटों से बने प्राचीन वास्तु शिल्प और लाल सागर के प्रशांत जल से लेकर जेद्दाह के अल बलाद की ऐतिहासिक गलियाँ और हेगरा, अलउला के भव्य मकबरे शामिल हैं।
भारत को अपने यहां आने वाले पर्यटकों का सबसे बड़ा स्रोत बनाना चाहता है सऊदी अरब
Leave a comment
Leave a comment