22 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्ट्रीम होगी ‘कल्कि 2898 एडी’

Live 7 Desk

मुंबई, 17 अगस्त (लाइव 7) ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी ,22 अगस्त से हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से कल्कि 2989 एडी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड ग्रास 1100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।सिनेमाघरों में राज करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की ओटीटी रिलीज की तारीख की खुलासा कर दिया है।
हिंदी में ओटीटी रिलीज का एलान मेकर्स की तरफ शनिवार को कर दिया गया है। कल्कि 2898 एडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 22 अगस्त को हिंदी भाषा में स्ट्रीम कर दी जाएगी। नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर यह जानकारी दी गई है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment