फिल्म घुसपैठिया का नया रैप नंबर ‘रन रन’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 07 अगस्त (लाइव 7) विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय अभिनीत ‘घुसपैठिया’ का नया रैप नंबर रन रन रिलीज कर दिया गया है।

बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘घुसपैठिया’ के निर्माताओं ने फिल्म घुसपैठिया का नया रैप रन रन रिलीज किया है। प्रतिभाशाली पैरी जी और सौरभ सिंह सेंगर द्वारा प्रस्तुत, सौरभ सिंह सेंगर द्वारा संगीतबद्ध, रन रन पहले से ही अपनी ऊर्जावान बीट्स और आकर्षक बोलों के लिए चर्चा में है। इस गाने में विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय हैं।

निर्देशक सुसी गणेशन ने कहा, ‘रन रन’ गीत ‘घुसपैठिया’ के सार को पूरी तरह से समेटे हुए है। यह फिल्म की तरह ही उच्च-ऊर्जा और गहन है। हम चाहते थे कि संगीत कथा की तात्कालिकता और उत्साह को दर्शाए, और पैरी जी और सौरभ सिंह सेंगर ने इसे हासिल करने में शानदार काम किया है।

सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित ‘घुसपैठिया’ का निर्माण एम. रमेश रेड्डी, ज्योतिका शेनॉय और मंजरी सुसी गणेशन ने किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सेतु श्री  ने की है, जबकि संगीत अक्षय मेनन और सौरभ सिंह ने दिया है। ‘घुसपैठिया’ 09 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a comment