मुंबई, 06 अगस्त (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल बनाया जा रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और चंकी पांडे की मुख्य भूमिका होगी। अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार की शूटिंग शुरू कर दी है।उन्होंने इंस्टाग् पर एक वीडियो जारी कर शूटिंग की झलक दिखाई है।
अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, #सनऑफसरदार2 की यात्रा प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक अद्भुत टीम के साथ शुरू होती है। वीडियो में अजय देवगन गुरुद्वारे में आशीर्वाद के साथ शूटिंग शुरू कर रहे हैं। अजय देवगन के बेटे युग भी शूटिंग सेट पर नजर आते हैं।स्टारकास्ट में एक झलक मृणाल ठाकुर की देखने को मिलती है जो फुल पंजाबी कुड़ी लुक में भांगड़ा कर रही हैं।वीडियो में चंकी पांडे डांस करते नजर आ रहे हैं।
लाइव 7