2000 रुपये के नोटों की वापसी 98.18 प्रतिशत पर: आरबीआई

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 01 मार्च (लाइव 7) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को कहा कि 28 फरवरी, 2025 को कारोबार बंद होने तक 2000 रुपये के 98.18 प्रतिशत करेंसी नोट प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही, यह भी कहा कि ये बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के नोटों की कुल कीमत 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये थी, जब 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी। यह 28 फरवरी, 2025 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 6,471 करोड़ रुपये रह गई है। इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के नोटों में से 98.18 प्रतिशत वापस आ चुके हैं।

Share This Article
Leave a Comment