14 अगस्त को रिलीज होगी ‘स्त्री 2’

Live 7 Desk

मुंबई, 11 अगस्त (लाइव 7)राजकुमार राव और   कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ अब 14 अगस्त को रिलीज होगी।

फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में   कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2, पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब रिलीज डेट में बदलाव हुआ है। ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त को रात, 9:30 रिलीज होने वाली है।

मैडॉक फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर घोषणा की है कि फिल्म स्त्री 2 ,स्वतंत्रता दिवस की एक रात पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके शो रात में 9.30 बजे से शुरू होंगे।मैडॉक फिल्म्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘स्त्री अब अपने समय से पहले आ रही है। ‘स्त्री 2′ अब 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है। इसलिए वो आ रही है एक रात पहले, सिर्फ आपके लिए। इसलिए अपनी टिकट बुक कर लें।’

‘स्त्री 2’ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment