सीबीआई ने फर्जी निर्यात बिलों के मामले में छापेमारी कर 100 ग्  सोना जब्त किया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 21 जून (लाइव 7) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 100 करोड़ रूपये के जाली निर्यात बिलों के जरिए फर्जी जीएसटी दावों से संबंधित मामले में सात जगहों पर छापेमारी कर सोने की 100 ग्  वजन की सात छड़ें , आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन ब द किये हैं।
सीबीआई ने शनिवार को बताया कि ये छापेमारी पटना और पूर्णिया में दो-दो जगहों पर तथा जमशेदपुर , नालंदा और मुंगेर में एक जगह पर की गयी। इस मामले में दायर प्राथमिकी में सीमा शुल्क विभाग के पूर्व पांच अधिकारियों और एक अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।

Share This Article
Leave a Comment