सीतारमण ने आमदनी बढ़ाने के लिए किसानों को सहायता का आश्वासन दिया

Live 7 Desk

रायचूर (कर्नाटक), 16 अक्टूबर (लाइव 7) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक के किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार कृषि से उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता करेगी।
श्रीमती सीतारमण ने यहां किसान प्रशिक्षण एवं सामान्य सुविधा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर कहा, “किसानों को उनकी आजीविका को सहारा देने के मकसद से केंद्र की विभिन्न योजनाओं के जरिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उर्वरक और वित्तीय मदद दी गई है।”
उन्होंने आगे बताया कि किसानों की मदद के लिए सरकार ने विभिन्न खाद्यान्नों और दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है।
शोभित, मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment