व्यापार युद्ध की चिंता में दूसरे दिन गिरा बाजार

Live 7 Desk

मुंबई 13 मार्च (लाइव 7) देश में इस वर्ष फरवरी में खुदरा महंगाई में नरमी आने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने से वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध छिड़ने की चिंता में स्थानीय स्तर पर टाटा मोटर्स, मारुति, रिलायंस, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक समेत 22 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200.85 अंक की गिरावट लेकर पांच कारोबारी दिवस बाद 74 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 73,828.91 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.30 अंक टूटकर 22,397.20 अंक पर रहा। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। इससे मिडकैप 0.77 प्रतिशत कमजोर रहकर 39,062.82 अंक और स्मॉलकैप 0.62 प्रतिशत लुढ़ककर 43,844.98 अंक पर आ गया।
बीएसई के अनुसार, 14 मार्च को होली पर्व के मौके पर अवकाश रहने के कारण बाजार में कारोबार नहीं होगा। अब अगले सप्ताह सोमवार से बीएसई और एनएसई में नियमित रूप से कारोबार होगा।
इस दौरान बीएसई में कुल 4105 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2457 में बिकवाली जबकि 1518 में लिवाली हुई वहीं 130 में कोई कारोबार नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियां लाल जबकि अन्य 12 हरे निशान पर रही।
बीएसई में पावर और बैंकिंग की 0.14 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 19 में गिरावट का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 0.69, सीडी 0.87, ऊर्जा 0.44, एफएमसीजी 0.18, वित्तीय सेवाएं 0.28, हेल्थकेयर 0.20, इंडस्ट्रियल्स 0.24, आईटी 0.49, दूरसंचार 0.24, यूटिलिटीज 0.13, ऑटो 0.97, कैपिटल गुड्स 0.06, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.63, धातु 0.80, तेल एवं गैस 0.30, रियल्टी 1.79, टेक 0.59, सर्विसेज 0.71 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.48 प्रतिशत लुढ़क गए।
एशियाई बाजार का रुझान नकारात्मक रहा। इस दौरान जापान का निक्केई 0.08, हांगकांग का हैंगसेंग 0.58 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.39 प्रतिशत उतर गया। वहीं, यूरोपीय बाजार में तेजी रही, जिससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39 और जर्मनी का डैक्स 0.17 प्रतिशत बढ़ गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 363 अंक की तेजी के साथ 74,392.54 अंक पर खुला और लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 74,401.11 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 73,770.59 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 74,029.76 अंक के मुकाबले 0.27 प्रतिशत की गिरावट लेकर 73,828.91 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह निफ्टी भी 71 अंक की बढ़त लेकर 22,541.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,558.05 अंक के उच्चतम जबकि 22,377.35 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,470.50 अंक की तुलना में 0.33 प्रतिशत टूटकर 22,397.20 अंक पर आ गया।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में जाेमैटो 1.97, टाटा मोटर्स 1.95, इंडसइंड बैंक 1.84, एशियन पेंट 0.98, बजाज फाइनेंस 0.94, मारुति 0.93, अडानी पोर्ट्स 0.88, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.78, रिलायंस 0.73, बजाज फिनसर्व 0.69, अल्ट्रासिम्को 0.66, इंफोसिस 0.65, भारती एयरटेल 0.59, टाइटन 0.49, एचडीएफसी बैंक 0.35, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.33, टेक महिंद्रा 0.28, नेस्ले इंडिया 0.24, एचसीएल टेक 0.24, एलटी 0.17, एक्सिस बैंक 0.15 और आईटीसी 0.06 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, एसबीआई 0.67, आईसीआईसीआई बैंक 0.62, एनटीपीसी 0.48, सन फार्मा 0.45, टाटा स्टील 0.37, टीसीएस 0.25, पावरग्रिड 0.19 और कोटक बैंक के शेयरों ने 0.13 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment